आरा: बिहार के आरा में पुलिस ने अवैध बालू खनन में संलिप्त एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार(Fake journalist arrested in Aara) किया है. खुद को पत्रकार बताकर बालू माफियाओं के साथ मिलकर अवैध खनन में जब्त पोकलेन मशीन और टैंकर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर झाड़ रहा था रौब. पुलिस ने इस मामले में उसके एक और साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वहीं पुलिस ने दो अलग अलग हत्या के मामले में (Three criminals arrested in murder case) तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : अपहरण के तुरंत बाद ही हो गई थी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, पानी में पत्थर के नीचे छिपाया था शव
पटना का रहने वाला है फर्जी पत्रकार :भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया फर्जी पत्रकार पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी भीम कुमार सिंह का पुत्र रवी रंजन सिंह है.जबकि उसका दूसरा साथी कोईलवर थाना क्षेत्र के मिश्रपुरा गांव निवासी मदन वर्मा का पुत्र पप्पू कुमार है. पुलिस ने इस मामले में उसके एक और साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हत्या का आरोपी राजकोट से गिरफ्तार :भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने शहर के चर्चित स्वर्ण व्यवसाई हरी जी गुप्ता के हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी रंजन यादव को राजस्थान के राजकोट से गिरफ्तार किया है. इस मामले में कुल पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी पहले हुई थी. जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को जब्त किया था. इस मामले में रविवार को एक और शख्स रंजन यादव को राजस्थान के राजकोट से गिरफ्तार किया गया है
चाकू गोदकर हत्या में पकड़ाया अपराधी:एसपी ने अलग-अलग अन्य दो हत्याओं की घटना में शामिल अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनमें गड़हनी थाना के कुरकुरी गांव में हुई कल एक युवक की हत्या में शामिल प्रशांत कुमार उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ले में पिछले 4 नवंबर को चाकू गोदकर हुई हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी बॉबी देओल उर्फ रवि को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 महिला समेत 9 गिरफ्तार