भोजपुर:जिले के प्रखंड मुख्यालय के शहीद भवन में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में 50 से ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया. इसके साथ ही इस मेले में टेम्पो वाहन की खरीदारी भी की गई.
भोजपुर: पीरो में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत मेले का आयोजन - मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ताजा समाचार
भोजपुर जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में 50 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था. इस मेले में पंचम चरण के तहत प्रखंड में 26 व्यक्तियों को वाहन खरीदने की स्वीकृति दी गई. इसके साथ ही इस मेले में स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया गया.
स्वीकृति पत्र का वितरण
इस मेले में एससी और इबीसी कैटेगरी के लोगों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. इस दौरान एयार पंचायत के एक व्यक्ति, तार पंचायत के एक, सुखरौली के दो, जमुआंव के पांच, कटरियां के दो, अंकरुआ के एक, रजेयां के एक, लहठान के दो, तिलाठ के एक, कातर के दो, छवरहीं के एक, भड़सर के एक, खननी कला के एक, अमेहता के दो, बरांव के एक, नारायणपुर पंचायत के दो लाभुकों को स्वीकृति दी गई.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकरी रविशंकर कुमार सहित तरारी के पंचायती राज पदाधिकारी और चरपोखरी के कल्याण पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे. एसडीएम सुनील कुमार ने कहा कि सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत हल्के वाहन उपलब्ध करा रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से भेजी गयी सूची की जांचोपरांत स्वीकृति दी गई है.