बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः बड़हरा में रोजगार मेले का आयोजन, 734 युवाओं को मिला ऑफर लेटर - 13 companies put up stock

भोजपुर के बड़हरा प्रखंड में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति , जीविका और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया.

मेले का उद्घाटन करते जिलाधिकारी
मेले का उद्घाटन करते जिलाधिकारी

By

Published : Jan 13, 2021, 2:32 PM IST

भोजपुरःबड़हरा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें2896 युवाओं ने आवेदन दिया. 734 लोगों को अलग-अलग कंपनियों में ऑफर लेटर दिया. मेले का उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार मिलेगा और करियर के लिए मार्गदर्शन भी मिलेगा.

13 कंपनियों ने लगाया स्टॉल
इस दौरान जिलाधिकारी ने रोजगार मेले में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और जानकारी ली. नान-मैट्रिक से लेकर बीए तक की योग्यता रखने वाले युवक व युवतियां मौजूद रहीं. जहां 13 कंपनियों ने रोजगार देने के लिए अपना स्टॉल लगाया. मेले के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया.

734 को मिला ऑफर लेटर
रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 2896 युवक व युवतियों ने नौकरी के लिया निबंधन कराया. जिसमें 1760 युवक और 1136 युवतियां रहीं. मेला के माध्यम से उपस्थित कंपनियों ने 734 युवक व युवतियों को ऑफर लेटर दिया. इसके साथ ही कई कंपनियों ने पद योग्यता और रूचि के आधार पर 2162 अभ्यर्थियों को प्रारंभिक साक्षात्कार किया गया और मुख्य साक्षात्कार के लिए पटना भी बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details