भोजपुरः कोरोना वायरस महामारी के बीच जारी लॉकडाउन में लोग गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इस में कई संगठनों, सरकारी विभाग के साथ-साथ आम लोग भी सामने आए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कार्यालय में कार्यरत चपरासी और सफाई कर्मियों के बीच खाद्यान्नों का वितरण किया. यह कार्यक्रम कोइलवर विद्युत कार्यालय परिसर में किया गया.
भोजपुरः विद्युत विभाग ने जरूरतमंदों के बीच किया राशन का वितरण - भोजपुर में राशन वितरण
कोइलवर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय परिसर में राशन का वितरण किया गया. विभाग के अधिकारियों ने कार्यालय में कार्यरत चपरासी और सफाई कर्मियों के बीच खाद्यान्नों का वितरण किया.
खाद्यान्न पैकेट का वितरण
विभाग के सहायक विधुत अभियंता शहेन्द्र कुमार ने कहा कि संकट के इस दौर में हमें एक-दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए. इसी कड़ी में जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न पैकेट वितरित किए गए. पैकेटों में सभी तरह के खाद्यान्न है. ताकि आवश्यकता के अनुरूप लोग उसका उपयोग कर सकें.
फिजिकल डिस्टेंसिग का किया गया पालन
इस मौके पर कोइलवर सहायक विद्युत अभियंता शहेन्द्र कुमार के अलावा कनीय विधुत अभियंता अमित कुमार और साकेत कुमार सहित विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे. खाद्यान्न वितरण के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन किया गया.