भोजपुर:बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत ज्ञानपुर गांव में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Patna Crime News: अपराधियों ने बालू व्यवसायी को दिनदहाड़े मारी गोली
हाथ से गिरी राइफल, चल गयी गोली
मृतक की पहचान बिहिया थानाक्षेत्र के जमुआ गांव निवासी विक्रमा यादव (60) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वे मंगलवार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़की हरदिया गांव निवासी अपने फूफरे भाई मिथिलेश कुमार की बारात में ज्ञानपुर गांव गये थे.
दरवाजे पर बारात लगने के बाद जब वहां गुरहथी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच उसके दूसरे फुफेरे भाई संदेश सिंह ने लाइसेंसी राइफल लोड अपने पिता रखने के लिए दिया था. अचानक राइफल हाथ से छूटकर नीचे गिर गई और उससे गोली चल गयी जो विक्रमा यादव के सीने में लगी. गोली सीने के आर-पार हो गई थी.
पटना ले जाते रास्ते में हुई मौत
गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर घर ले कर चले गए.
आरोपी गिरफ्तार, राइफल जब्त
इस घटना की जानकारी मिलते ही गीधा ओपी इंचार्ज पूनम कुमारी पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराया. मामले में पुलिस की ओर से सदर डीएसपी पंकज रावत और गीधा ओपी प्राभारी पूनम कुमारी ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग हुई है. जिसमें एक व्यक्ति पर नामजद केस दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी कर लाइसेंसी रायफल को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.