भोजपुर:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण के चुनाव (Seventh Phase Elections of Bihar Panchayat)परिणाम में भी लोगों ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है. संदेश प्रखंड के 11 पंचायतों में से 8 नए मुखिया चुनकर आए हैं. जिले के संदेश प्रखंड की मतगणना राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई. इस चुनाव में भी चरपोखरी, पीरो, जगदीशपुर, तरारी और उदवंतनगर की तरह बदलाव की आंधी चली. मतदाताओं ने पुराने जिला परिषद को भी बदल डाला है.
ये भी पढ़ें-मुंगेर: रिकॉर्ड मतों से जीतीं मुंगेर की साधना सिंह यादव, सुनीता देवी को 8295 वोट से हराया
जिला परिषद के लिए क्षेत्र संख्या- 31 से मंजू देवी 2499 वोट से जीतीं. मंजू देवी को जिला परिषद के लिए 9526 वोट और पूनम सिंह को 7027 वोट मिला. कुल 11 पंचायतों में से 8 नए मुखिया जीते. तीन पंचायत में पुराने मुखिया कुर्सी बचा सकें इसमें जमुआंव, डिहरा एवं पंडुरा पंचायत के मुखिया शामिल है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के रिजल्ट के बाद दो पक्षों में गोलीबारी, 25 राउंड हुई फायरिंग, 1 की मौत
पंचायत समिति सदस्य के पद पर भी बदलाव की लहर रही, 15 पंसस में 10 नए जीते. पांच पुराने पंसस ही जीत सके. मतगणना के चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि मतदाताओं में पिछले प्रखंडों में हुए चुनाव की तरह इस बार भी बदलाव का पैटर्न जारी रखा. अधिकांश पंचायत प्रतिनिधियों का खराब कार्यकाल की वजह से मतदाताओं ने उन्हें हरा दिया.
संदेश प्रखंड के 11 पंचायतों में से 8 नए मुखिया चुनकर आए इनमें खंडोल पंचायत से भरत सिंह ने बबन सिंह का हराया. कोरी पंचायत में संजय चौधरी ने रामेश्वर पासवान, संदेश पंचायत में सोनम प्रवीण ने शिव कुमार देवी, चिल्होस पंचायत में रीमा देवी ने रिंकी सिंह, अखगांव पंचायत में आशा देवी ने सोनिया सिंह, अहपुरा पंचायत में राज कुमारी देवी ने शिवशांति देवी, रामासाढ़ पंचायत में झरोखा देवी ने बबीता देवी और बागा पंचायत में उपेंद्र ओझा ने कौशलेंद्र कुमार सिंह को हराकर मुखिया का चुनाव जीता.