भोजपुर : बिहार के भोजपुरजिले में (Crime In Bhojpur) जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में गुरुवार की देर शाम पंचायत चुनाव में रंजिश को लेकर गोलीबारी और मारपीट हुई. दोनों पक्षों के बीच फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से छह दो लोग जख्मी (Eight Injured In Firing) हो गए. वहीं, ही कई लोगों का सिर भी फट गया है. इलाज के लिए सभी लोगों को आरा सदर अस्पताल और शहर के बाहर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : LIVE LOOT: 2 मिनट में बदमाश ले उड़े 62 लाख का माल, देखें वीडियो
वहीं मामले की सूचना मिलते ही आरा सदर के एएसपी हिमांशु कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे स्थिति को नियंत्रण करने साथ ही पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जमीरा पंचायत में 2 दिन पहले पंचायत चुनाव हुआ था. जहां बतौर मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में खड़े उमेश कुमार और गुप्तेश्वर प्रसाद के समर्थकों के बीच पंचायत चुनाव के दिन से ही वोट को लेकर विवाद चल रहा था.
बीते देर शाम भी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले तू तू मैं मैं हुआ, इस दौरान बात मारपीट तक पहुंच गई. तब तक एक पक्ष के लोगों ने हथियार से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई. जिसमें महिला समेत कुल 6 लोगों को छर्रा लग गया और वो जख्मी हो गए. जबकि इस हिंसक झड़प में कई लोगों के सिर और पैर में भी चोटे आई है. जिन्हें परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहरहाल घटना के संबंध में भोजपुर एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश में दो मुख्य प्रत्याशियों के बीच हिंसक झड़प हुई है. जिसमें करीब 6-8 लोग घायल हुए हैं. जख्मियों में एक पक्ष उमेश राय के दो पुत्र अमर राय उर्फ अमरजीत कुमार, प्रदीप कुमार यादव, संदीप कुमार यादव, राम सुशील राय, बुधन नारायण की पत्नी कुसुम देवी, राम स्वरूप राय का पुत्र संजीत कुमार व सुरेश राय का पुत्र अवधेश कुमार यादव एवं दूसरे पक्ष के जयनाथ राय के पुत्र उमेश राय शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक को रोका, फिर लूट का विरोध करने पर सिर में मारी गोली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP