भोजपुर:बिहार में एक बार फिर आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. आर्थिक अपराध इकाई(Economic Offense Unit) की विषेश टीम ने भोजपुर के पूर्व मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) विनोद कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए बुधवार को उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की.
यह भी पढ़ें -पूर्व DSP पंकज कुमार रावत के पैतृक आवास पर आर्थिक अपराध इकाई का छापा
टीम ने पटना, बक्सर और आरा में छापेमारी की है. बालू माफियाओं के साथ मिलीभगत कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने आरा के मोती झील-आनंद नगर में ढाई घंटे से ज्यादा देर तक छापेमारी की.
सूत्रों के मुताबिक, आर्थिक अपराध की टीम को पूर्व MVI के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत हाथ लगे हैं. जिससे अब पूर्व MVI की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. इसके साथ ही आर्थिक अपराध की टीम फिलहाल सस्पेंड चल रहे पूर्व MVI के ससुराल आरा के महाराजा हाथा में भी ससुराल के लोगों से पूछताछ कर सकती है. ऐसा सूत्र बता रहे हैं.
बता दें कि भोजपुर के पूर्व MVI विनोद कुमार पर बालू माफियाओं से मिलीभगत कर अवैध बालू लदे ट्रकों और अन्य वाहनों को पास करा अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. जिसको लेकर पिछले दिनों विनोद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें -आरा के निलंबित DSP पंकज रावत के दानापुर स्थित आवास पर छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला