भोजपुरः बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार जारी है. ताजा मामला भोजपुर (आरा) जिले का है, जहां मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक महिला को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी (During morning Walk Criminals Attacked women ). इसके बाद महिला जख्मी हो गई. घटना के समय जख्मी महिला के साथ उसकी भतीजी भी मौजूद थी. भजीती ने तत्काल घटना की सूचना अपने घरवालों को दी. इसी बीच बदमाश मौके से फरार हो गये. महिला का इलाज जारी है. आरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- पुलिस गाड़ी रोकने के लिए बोनट पर बैठी महिला, बोली- पति से है तनाव... देवर से करनी है शादी
मिली जानकारी के अनुसार आरा में आज मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक महिला को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारी. गोली महिला के कमर में लगी है.जख्मी महिला का नाम बजेन गांव निवासी कृष्णा प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी बताया जा रहा है. घटना की जानकारी होते ही उसके घरवाले उसे लेकर चरपोखरी पीएचसी पहुंचे जहां से डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.