बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दुर्गा महोत्सव का हुआ समापन

जिले में शहर से लेकर गांव तक नम आंखों से भक्तों ने दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया. कोरोना काल में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन भी पूरी तरह से फीका रहा.

By

Published : Oct 26, 2020, 10:53 PM IST

bhojpur
भोजपुर

भोजपुर: शारदीय नवरात्र के विजयादशमी पर मां दुर्गा की प्रतिमा का जल विसर्जन के साथ ही सोमवार को दुर्गा महोत्सव का समापन हो गया. जिले में शहर से लेकर गांव तक नम आंखों से भक्तों ने दुर्गा पूजा का विसर्जन किया. कोरोना काल में दुर्गा पूजा का विसर्जन भी पूरी तरह से फीका रहा.

कोरोना गाइडलाइन के अनुसार लोगों ने मूर्ति विसर्जन किया. कोरोना से बचाव को लेकर पूजा स्थल पर पंडाल और बाजार नहीं लगाया गया. गीत संगीत और जुलूस के बगैर मां दुर्गा का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान मां की विदाई को लेकर भक्तो में उदासी देखी गई.

कोरोना से छुटकारा की कामना
दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भक्तों ने बताया कि कोरोना के वजह सर इस बार दशहरा जैसा पर्व भी फीका रहा. उन्होंने कहा कि इस कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से जल्द देश को छुटकारा मिले मां दुर्गा से उन्होंने यही कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details