बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपसरपंच का नायाब तरीका, गीत, संगीत और नाटक के माध्यम से कर रहे कोरोना से जागरूक - भोजपुर की बड़ी खबर

उपसरपंच अश्विनी कुमार पिंटू अपने पूरे परिवार के साथ लॉक डाउन के इस दौर में घर में हैं. लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वो लोगों तक गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को अपने घरों में ही रहने का संदेश दे रहे हैं.

भोजपुर
जागरुकता का संदेश

By

Published : Apr 2, 2020, 11:33 AM IST

भोजपुर:कोरोना के कारण पूरी दुनिया परेशान है. इसकी वजह से देशभर में लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.

इसके लिए सरकार कई तरह से लोगों को जागरूक करने में लगी है. ऐसे समय में जिले के बड़हरा के बभनगांवा के उपसरपंच भी अपने अंदाज में लोगों को पॉजिटिव मैसेज देने में लगे हैं.

सोशल मीडिया के माध्यम से फैला रहे जागरुकता
उपसरपंच अश्विनी कुमार पिंटू अपने पूरे परिवार के साथ लॉक डाउन के इस दौर में घर में हैं. लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वो लोगों तक गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को अपने घरों में ही रहने का संदेश दे रहे हैं. उनके इस जागरुकता अभियान की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

'घर में रहना ही एकमात्र बचाव'
उप सरपंच अश्विनी कुमार पिंटू ने बताया कि कोरोना वायरस एक महामारी है. इससे बचने का एकमात्र उपाय है आप अपने घर में रहें और सरकार के लॉकडाउन के आदेश का पालन करें. इससे आप और आपका परिवार और गांव सब सुरक्षित रहेगा. इसलिए देशहित में लॉकडाउन का पालन कीजिए और सच्चा देशभक्त बनिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details