बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: 3 दिनों तक बंद रहेंगी दवा दुकानें, ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ये हैं प्रमुख मांगें

भोजपुर जिला ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि फार्मासिस्ट को लेकर विभाग नें एक नियम बनाई है. जिसकी आड़ में लाइसेंसधारी दुकानदारों के साथ विभागीय उत्पीड़न और शोषण किया जाता है.

By

Published : Jan 21, 2020, 11:55 PM IST

3 दिनों तक बंद रहेगी दवा दुकानें
3 दिनों तक बंद रहेगी दवा दुकानें

भोजपुर: प्रदेशभर में दवा दुकानें बुधवार 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए बंद रहेंगी. दरअसल, बिहार केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूरे सूबे में बंद का ऐलान किया है. इसके समर्थन में भोजपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी जिले में सभी दवा दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है.

'बंद रहेंगी जिले की सभी दवा दुकानें'
इस मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भोजपुर जिला ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने कहा कि फार्मासिस्ट को लेकर विभाग नें एक नियम बनाई है. जिसकी आड़ में लाइसेंसधारी दुकानदारों के साथ विभागीय उत्पीड़न और शोषण किया जाता हैं. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की कुछ मांगे हैं. मांगे पूरी नहीं होने पर इस बंद के बाद आगे की कार्रवाई को लेकर एसोसिएशन निर्णय करेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'खुला रहेगा जन औषधि केंद्र'
वहीं, इस मामले पर औषधि निरीक्षक कुमार संजय ने कहा कि जिले में 14 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुले रहेंगे. इसको लेकर दुकानदारों और एसोसिएशन से बात चल रही है.

प्रमुख मांगें:-
1. फार्मासिस्ट समस्या के सामाधान होने तक निरीक्षण के दौरान विभाग दवा दुकानदारों को परेशान नहीं करे
2. दुकान का निरीक्षण परिभाषित फॉर्म 35 के अनुसार हो
3. निरीक्षण के लिए जारी किए गए विभागीय ज्ञापन 262 (15) को निरस्त किया जाए
4. निरीक्षण के दौरान पहली बार तकनीकी गलतियों के ऊपर विभागीय दंड नहीं किया जाए.
5. राज्य के दवा दुकानों में विभागीय निरीक्षण में एकरूपता और पारदर्शिता कायम रखने के लिए नियमानुसार एक मापदंड निर्धारित किया जाए
6. अनुज्ञप्ति के नवीकरण में केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के आलोक में राज्य औषधि नियंत्रण द्वारा चालान जमा करने में एक स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details