भोजपुर:बिहार के भोजपुर में नशेड़ी युवक ने एक युवक को गोली मार दी (Youth Shot In Bhojpur) है.पवना थाना क्षेत्र के अरैला गांव में स्कूल में खेलने के लिए गया हुआ था. तभी उसने वहां पर एक नशेड़ी व्यक्ति गांजा पी रहा था. उसने मना किया तब वह नहीं माना और गोली चला दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल परिजन और स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित डॉ विकास सिंह के क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. तभी से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Crime News: प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ के सुरक्षा गार्ड की हत्या, दूसरा गार्ड फरार
सीने में लगी गोली: पीड़ित ने बताया कि स्कूल में खेलते समय स्कूल में अंदर गांव के ही अंकित नाम के युवक को गांजा पीने से मना किया. तब उसने हमारे साथ गाली गलौज किया और नशे की हालत में हथियार लेकर आया और गोली चला दी. गोली लगने के बाद मैं उसी जगह पर गिर गया. गोलीबारी में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए पंचायत के मुखिया मंटू सिंह ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर युवक को गोली मारी गई है. जिसे हमलोगों ने इलाज के लिए डॉक्टर विकास सिंह के क्लीनिक में भर्ती कराया है. इधर गोलीबारी की सूचना मिलते ही पवना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. घायल युवक की पहचान अरैला गांव निवासी मोहम्मद शरीफ के 20 वर्षीय बेटे मोहम्मद जहांगीर के रुप में हुई है.
नशेड़ी युवक को किया गिरफ्तार: पवना थाना एसआई सुरेश सिंह से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि मामूली विवाद में एक युवक ने गोली चला दी. तभी दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. हालांकि उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी है.
"स्कूल में खेलते समय स्कूल में अंदर गांव के ही अंकित नाम के युवक को गांजा पीने से मना किया. तब उसने हमारे साथ गाली गलौज किया और नशे की हालत में हथियार लेकर आया और गोली चला दी. गोली लगने के बाद मैं उसी जगह पर गिर गया".-मो. जहांगीर, पीड़ित