ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Bhojpur: दिनदहाड़े बीच सड़क दर्जनों राउंड फायरिंग से दहला इलाका, CCTV में कैद हुई तस्वीर - दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग

भोजपुर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की तलाश कर रही है.

भोजपुर में फायरिंग
भोजपुर में फायरिंग
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:25 PM IST

देखें वीडियो.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में दिनदहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग (Firing In Bhojpur) हुई है. पूर्व के जमीन विवाद में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों को तर्तराहट से पूरा इलाका दहल उठा. फायरिंग की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एकवना एक मार्केट की है.

ये भी पढ़ें- Murder In Saharsa : सहरसा कोर्ट में फायरिंग, पेशी पर आए कैदी की गोली मार कर हत्या

मार्केट में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि उदवंतनगर थाना से थोड़ी ही दूरी पर मार्केट में नकाबपोश अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिए. अचानक हुई फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गई. फायरिंग की आवाज सुनकर मार्केट ऑनर परिवार समेत खुद को घर में बंद कर लिया और घटना की सूचना स्थानीय थाने की दी. घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

गोलियों की आवाज से दहल उठा पूरा इलाका: घटनास्थल उदवंतनगर थाना के समीप ही है. दिनदहाड़े इस तरह अपराधियों के द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. फिलहाल इस घटना में पीड़ित और पुलिस कैमरे पर बोलने से इंकार कर रहे हैं. वहीं, घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी में तीन बदमाश लगातार फायरिंग करते दिख रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. फिलहाल इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details