भोजपुर:बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident in Ara) हुआ है. यहां पटना-आरा मुख्य मार्ग पर बैंड पार्टी से भरा पिकअप पलटने से करीब दर्जन भर लोग हुए जख्मी हो गए हैं. सड़क हादसे के वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जख्मियों को इलाज के लिए कोइलवर पीएचसी और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बैंड पार्टी गांव से पटना में शादी समारोह में बजाने के लिए जा रहा था तब ही कोइलवर थाना क्षेत्र के सक्कड़ी बाजार के पास ट्रक की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और बीच सड़क पर ही गाड़ी पलट गई.
पढ़ें-भोजपुर: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौत
दर्जन भर लोग हुए घायल:दुर्घटना से गाड़ी में सवार चालक रवि कुमार, उपेंद्र कुमार, रामचंद्र राम, संटू,गणेश, धर्मेंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार और एक महिला डांसर रानी कुमारी और अन्य कई गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. इसमें रामचंद्र राम समेत तीन लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. अन्य लोगों का इलाज कोइलवर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद स्थनीये लोगों की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से सभी जख्मियों को कोइलवर पीएचसी ले जाया गया जंहा से 6 लोगों को आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
पटना पीएमसीएच किया गया रेफर: सदर अस्पताल से भी तीन लोगों की नाजुक हालत देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बता दें कि बड़हरा थाना क्षेत्र के मनीछपरा के रहने वाले व्यक्ति का संटू बैंड पार्टी आरा के मटियारा गांव से बिहटा के कटेशर गांव में जा रहा था. शादी समारोह में बैंड पार्टी प्रोग्राम देने जा रहा था तब ही कोइलवर थाना क्षेत्र के सक्कड़ी बाजार के समीप पटना की तरफ से आ रहे ट्रक ने चकमा दे दिया. जिसकी वजह से बैंड पार्टी से भरा पिकअप चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी बीच सड़क पर ही पलट गई. जिसमे बैंड पार्टी के दर्जन भर लोग जख्मी हो गए.