बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में डबल मर्डर, गुस्साए लोगों ने आगजनी कर काटा बवाल - गुस्साए लोगों ने आगजनी कर काटा बवाल

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने आरा बक्सर मुख्य मार्ग पर शाहपुर बड़ी मठिया के पास गोलीबारी की. बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम मिठाई दुकानदार के मालिक और दुकान पर काम करने वाले कर्मी को गोली मार दी.

डबल मर्डर
डबल मर्डर

By

Published : Dec 17, 2019, 10:43 PM IST

भोजपुर: बिहार में अपराध चरम पर है. बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को जिले में डबल मर्डर को अंजाम दिया है. मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है. मर्डर से इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला. लोगों ने आगजनी कर विरोध जताया.

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर शाहपुर बड़ी मठिया के पास गोलीबारी की. बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम मिठाई दुकानदार के मालिक और दुकान पर काम करने वाले कर्मी को गोली मार दी. घटना को बाद एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई.

ग्रामीणों ने शव के साथ किया सड़क जाम

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मृतक की पहचान मिठाई दुकानदार ज्योति कुमार गुप्ता (45) और कर्मी जितेंद्र कुमार महतो (25) के रूप में हुई है. दोनों शाहपुर के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. हत्या की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस छानबीन में जुट गई है. मर्डर से गुस्साए लोगों ने मृतक ज्योति कुमार गुप्ता के शव के साथ ही सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें: बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, अलग-अलग घटनाओं में 5 की मौत

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपाची बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने दुकान के पास बाइक रोकी. वे अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इस दौरान ज्योति कुमार गुप्ता और कर्मी जितेंद्र कुमार महतो को गोली लगी. ज्योति कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और जितेंद्र कुमार ने शाहपुर रेफरल अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details