भोजपुरःबिहार के आरा में संदिग्ध स्थिति में एकडॉक्टर की मौत हो गई है. सुबह में डॉक्टर को जगाने के लिए जब उनके परिजन बेडरूम में गए तो उन्हें संदेहास्पद स्थिति में मृत पाया. इसके बाद मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई.
ये भी पढे़ंःतीन दिन से लापता डॉक्टर का शव बरामद, जहर देकर हत्या की आशंका
शारदा हेल्थ केयर सेंटर के थे संचालकः घटना नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा की है. बताया जा रहा है कि टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित शारदा हेल्थ केयर सेंटर के संचालक अपने घर में मृत पाये गये हैं. उनकी हृदयगति रुकने से मौत की आशंका जताई जा रही है. मृतक हेल्थ केयर सेंटर संचालक मूल रूप से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय के 35 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार पांडेय थे, वह पेशे से डॉक्टर थे और धनुपरा में शारदा हेल्थ केयर सेंटर चलाते थे.
शरीर में नहीं थी कोई हरकतःडॉक्टर नीरज कुमार पांडेय पटना के दानापुर में भी अपना घर है. हालांकि वह करीब तीन वर्षों से धनुपरा में ही मकान बना कर रहते थे. उनके परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह रात में खाने के बाद अपने कमरे में सो गये था. सुबह करीब नौ बजे तक वह नहीं जगे, तो उनके ममेरा भाई सोनू कुमार उन्हें जगाने गया. उसने जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं जगे. लेकिन उनके शरीर में कोई हरकत भी नहीं थी.
"रात में बिल्कुल ठीक थे, रोज की तरह खाना कर सो गए थे. जब सुबह में वो नहीं उठे तो उनको जगाने के लिए गए. उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी. फिर हमलोग समझे की बेहोश हैं और उनको तुरंत सदर अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया"-परिजन
मामले की जांच में जुटी पुलिसः जब डॉक्टर नहीं जगे तो सोनू कुमार ने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद लोग उनके कमरे में गए. परिजन बेहोशी की हालत में फौरन उन्हें आरा सदर अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर की मौत की सूचना मिलने पर टाउन थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. फिलहाल पुलसि मामले की जांच में जुटी है कि डॉक्टर मौत आखिर कैसे हुई.