बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में बढ़ते अपराध को लेकर डीएम ने लिखा पत्र, सोशल मीडिया और साइबर कैफे पर रखें नजर

आरा में आपराधिक घटना (Crime incident has increased in Arrah) बढ़ गया है. आपराधिक घटना को रोकने के लिअ भोजपुर डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और चौक चौराहों पर चेकिंग किया जाय. साथ ही जेल से बाहर छूटे अपराधियों को भी अपने निगरानी में रखे. पढ़ें पूरी खबर..

डीएम ने लिखा पत्र
डीएम ने लिखा पत्र

By

Published : Nov 14, 2022, 11:05 PM IST

भोजपुर :भोजपुर डीएम ने (Bhojpur DM wrote a letter) अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और चौक चौराहों पर चेकिंग किया जाय. साथ ही जेल से बाहर छूटे अपराधियों को भी अपने निगरानी में रखे. डीएम ने आरा,जगदीशपुर और पिरो के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को 7 प्वाइंट में पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि सोशल मीडिया, जेल और साइबर कैफे को निगरानी में रखा जाए.

ये भी पढ़ें : आरा में पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलियों से भूना, बेटे की मौके पर ही मौत

डीआईजी पुलिस की कार्यशैली से नाराज : आरा में हो रहे गोलियों से हत्या की गूंज राजधानी तक पहुचने लगी है. लगातार 10 दिन में 10 मर्डर से पूरा भोजपुर दहल चुका है. बढ़ते आपराधिक घटना को ले कर शाहाबाद डीआईजी क्षत्रनिल सिंह पहले ही आरा आ कर एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चुके है और भोजपुर जिला अधिकारी राज कुमार पर भी पुलिसिया कार्यशैली को ले कर खुश नही दिख रहे है.

थानाध्यक्ष हर जगह गश्ती बढ़ायें :शहर में बढ़ते अपराध के वजह से आम लोगों में प्रसाशन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. ऐसे में आरा के क्राइम को रोकने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और चौक चौराहों पर हथियार और शराब की चेकिंग किया जाय.वहीं सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया जाय कि हर जगह गस्ती बढ़ाये और खुद भी गश्ती करने इसके अलावे आपराधिक छवि के लोगों पर विशेष नजर रखे. जेल से बाहर छूटे अपराधियों को भी अपने निगरानी में रखे.

ये भी पढ़ें :पटना: पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के SP को लिखा पत्र, पुलिस निरीक्षकों की मांगी सूची

पुलिस पदाधिकारी को 7 प्वाइंट में लिखा पत्र :भोजपुर डीएम के द्वारा दो पन्नों का पत्र लिखा गया है. जिसमे आरा, जगदीशपुर और पिरो के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को 7 प्वाइंट में पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया, जेल और साइबर कैफे को निगरानी में रखा जाए. भूमि विवाद को जल्द से जल्द निपटारा किया जाय ताकि भोजपुर में आय दिन हो रहे हत्या को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details