भोजपुर(आरा): स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोजपुर के लोगों को कोविड वार्ड के रूप में सौगात मिली. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने आरा सदर अस्पताल में उद्घाटन किया. इस दौरान डीएम ने कहा अब कोरोना पेशेंट को पटना नहीं जाना पड़ेगा. इसकी समुचित उपचार की व्यवस्था कोविड वार्ड में किया गया है. आरा सदर अस्पताल के कोविड वार्ड को बड़े ही तरीके ढंग से सजाया गया था. उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी के अलावा चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी तथा सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
भोजपुर में कोविड वार्ड का उद्घाटन, अब मरीजों को इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा पटना - आरा सदर अस्पताल
आरा सदर अस्पताल के आईसीयू में 50 बेड वाला डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाया गया है. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया. इस दौरान रोशन कुमार ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान कोरोना मरीजों के लिए जिले में दो कोविड वार्ड का निर्माण कराया गया है.
50 बेड वाला डेडिकेटेड कोविड वार्ड
आरा सदर अस्पताल के आईसीयू में 50 बेड वाला डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाया गया. इस वार्ड में सभी बेडों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है. साथ ही 4 वेंटीलेटर भी रखा गया है. इसकी जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक सतीश कुमार सिन्हा ने दिया. इस दौरान जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने कोरोना वार्ड के सभी कमरों का घूम-घूम कर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां भर्ती होने वाले मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा मेनू के हिसाब से खान-पान, दवा, इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कोविड वार्ड का निर्माण किया गया है.
100 बेडों का निर्माण
इस बाबत जिलाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि वैश्विक कोरोना माहमारी के दौरान कोरोना मरीजों के लिए जिले में दो कोविड वार्ड का निर्माण कराया गया है. 50 बेडों का निर्माण आरा सदर अस्पताल में किया गया है, वहीं 100 बेडों का निर्माण महिला महंत महाविद्यालय के प्रांगण में भी किया गया है.