भोजपुरः समेकित बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम कृषि भवन सभागार में आयोजित किया गया था. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
माताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम का आयोजन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत देश की माताओं और बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित वैसी माताओं को जिन्होंने कन्या को जन्म दिया है, उन्हें प्रशस्ति पत्र और वृक्ष देकर सम्मानित किया.
डीएम ने किया लोगों को संबोधित
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके चौमुखी विकास के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के माध्यम से भी समाज में समानता का भाव देखने को मिला है. महिलाओं ने विकास के उच्च प्रतिमानों को स्थापित किया है.