भोजपुर: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूर, छात्र और पर्यटक को कुछ शर्तों के साथ बिहार में लाने के लिए केन्द्र सरकार ने अनुमति दे दी है. इस आदेश के बाद डीएम रोशन कुशवाहा ने कोइलवर प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए.
DM ने की अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश - corona update
बैठक में डीएम ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों के लिए चिकित्सकों की एक टीम तैनात की जाएगी. साथ ही उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.
डीएम ने दिए कई निर्देश
बैठक में जिलधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि प्रखंड स्तर तक बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर में पहुंचाने के लिए वाहन, भोजन, आवासन, सुरक्षा निगरानी, स्वास्थ्य जांच और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएई. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से इन सभी प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों के लिए चिकित्सकों की एक टीम तैनात की जाएगी. इन केंद्रों पर आवासन, भोजन, रोशनी, साफ-सफाई व शौचालय जैसी व्यवस्था की जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर
इस बाबत बीडीओ वीरबहादुर पाठक ने बताया कि आपदा राहत केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का मजबूती से पालन किया जाएगा. बाहर से आये लोगों को प्रखंड में अवस्थित क्वॉरंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा. जहां उन्हें 14 दिनों तक रखा जाएगा. साथ ही बताया कि क्वॉरंटाइन कैंप प्रखंड में तीन से चार बड़े भवनों और इसके अलावा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और साथ ही बीआरसी भवन जैसों का चयन किया जा सकता है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के तहत काम होंगे.