भोजपुर: होली, रामनवमी और शब-ए-बरात पर्व में विधि-व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडलस्तरीय एक बैठक आयोजित की गई. DM व SP ने बैठक में कहा कि अशांति या किसी तरह का अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने होली व रामनवमी पर्व को लेकर शीघ्र शांति समिति की बैठक करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों व अंचलाधिकारियों को दिया. अनुमंडल में जिन स्थानों पर होलिका दहन होता है, उस स्थल को चिन्हित करने काे कहा गया.