भोजपुर:अपराधों पर अंकुश लगाने और लोगों की सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए कोइलवर के गीधा औधोगिक क्षेत्र में ओपी थाने का उद्घाटन किया गया. भोजपुर के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा और एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया. इस दौरान डीएम और एसपी ने थाना परिसर में जो भी कमियां दिखी, उसे तत्काल दूर करने के निर्देश दिया.
जानकारी के अनुसार, पूर्व में जो पुलिस चौकी का भवन है. वह बिल्कुल जर्जर हो गया था. उसी जर्जर भवन को मरमत कर दुरुस्त किया गया है. गीधा औधोगिक क्षेत्र के लोगों में ओपी थाना खुलने से खुशी का माहौल है. ओपी थाना खुलने से कोइलवर में थाना की संख्या तीन हो गई है. ओपी थाना के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह को बनाया गया है.