भोजपुर: जिले के पीरो प्रखंड के आधा दर्जन क्वारंटीन केन्द्रों का कोविड 19 के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, रहन-सहन और केन्द्र में मुहैया संसाधनों के साथ कोविड 19 से बचाव के बारे में बताया. इस दौरान उनके साथ पीरो सीएचसी के प्रभारी डॉ. राजीव राय, डॉ. अताउर्रहमान सहित कई अन्य मौजूद रहे.
भोजपुर: नोडल ऑफिसर ने क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण, धूम्रपान से दूर रहने की दी सलाह - आरा में क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
आरा में सोमवार को जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने कई क्वारंटीन केन्द्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड 19 से बचाव के बारे में जानकारी दी.
लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी
डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू हाई स्कूल, बीएसएस कॉलेज बचरी, मध्य विधालय बालक, मध्य विधालय कन्या, मध्य विधालय हसनबाजार में भी सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव और उसकी पहचान के लिए 14, 17 और 21 दिनों का पीरियड होता है. यह प्रशासन तय करता है. जिसके बाद क्वारंटीन लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी की जाती है.
धूम्रपान से दूर रहने की सलाह
डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि उसके बाद रैंडम थ्रोट-स्वाब परीक्षण के लिए भेजा जाता है. लगातार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उस व्यक्ति को कोरोना मुक्त घोषित किया जाता है. इस दौरान जिला नोडल पदाधिकारी ने धूम्रपान से दूर रहने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि धूम्रपान के बाद इधर-उधर थूकने से कोरोना जल्दी फैलता है. शाकाहारी व्यंजन खाने वाले लोगों में इम्यूनिटी पावर अधिक होती है.
TAGGED:
quarantine centers in ara