भोजपुर:जिले मेंजिलाधिकारी रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की गई. यह बैठक कृषि भवन सभागार आरा में की गई. मंत्री मंडल सचिवालय बिहार सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के सम्बंध में निर्गत मार्गदर्शिका के आलोक में जिलाधिकारी को निर्देश जारी किया है.
समारोह में आम जनता को नहीं किया जाएगा शामिल
कोविड-19 के संक्रमण की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन किया जाना चाहिए. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 में आगंतुकों की संख्या को कम करके 1/4 से 1/6 किया गया. इसके साथ ही अति विशिष्ट महानुभावों और वरीयतम पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किए जाने का निर्देश दिया गया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किए जाने का निर्देश दिया गया है.
ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रण भेजने का निर्देश
समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को आमंत्रण ई-कार्ड के माध्यम से भेजे जाने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों और वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित न किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही समारोह में झांकियों का प्रदर्शन नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है. समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को समुचित निर्देश दिया गया है.