बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: तरारी अग्निकांड में प्रभावित हुए परिवारों के बीच बांटी गई राहत सामग्री - bhojpur news

भोजपुर के तरारी में हुई अगजनी की घटना में प्रभावित हुए परिवारों की मदद के लिए कई समाजसेवी आगे आए हैं. उन्होंने ऐसे परिवारों का राहत सामग्री पहुंचाई.

पीड़ित परिवार के बीच राशन सामग्री का वितरण
पीड़ित परिवार के बीच राशन सामग्री का वितरण

By

Published : Jun 1, 2020, 4:14 PM IST

भोजपुर:जिले के तरारी अग्निकांड में प्रभावित हुए परिवारों के बीच समाजसेवियों की ओर से जरूरत की चीजें वितरित की गई. समाजसेवियों ने पीड़ित लोगों को राशन जैसे चावल, दाल, आटा, तेल, सोयाबीन, नमक,साबुन और सब्जी बांटा. एसडीओ डॉ. सुनील कुमार की सूचना के बाद समाजसेवियों ने इनकी मदद की.

पीड़ित परिवार के बीच राशन सामग्री का वितरण

दरअसल, बीते 4 दिन पहले खाना बनाने के दौरान तरारी के महादलित बस्ती में अगलगी की घटना हुई थी. इस दौरान लगभग 20 परिवारों का सबकुछ बर्बाद हो गया. इसके बाद उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में समाजसेवियों ने उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश की.

देखें रिपोर्ट

ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि सीओ के चिन्हित किए जाने के बाद समाजसेवियों ने पीड़ित परिवारों की मदद की. इस दौरान जय सिंह, रवि गुप्ता, प्रवीण मिश्रा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान भी उन्होंने लगातार कई दिनों तक लगभग 850परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. इसकी जानकारी एसडीएम डॉ. सुनील कुमार को थी. एसडीएम ने उस काम को ध्यान में रखते हुए पीड़ित परिवार की मदद के लिए उनसे संपर्क किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details