बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: कोरोना वॉरियर्स के बीच मास्क और सैनेटाइजर का वितरण, SP ने की सराहना

भोजपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना वारियर्स के बीच मास्क और सैनेटाइजर का वितरण किया गया. वहीं, एसपी की ओर से इस पहल को करने के लिए युवाओं को बधाई दी गई.

Distribution of masks and sanitizers
मॉस्क और सैनेटाइजर का वितरण

By

Published : Sep 4, 2020, 4:49 PM IST

भोजपुर(आरा):देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, सरकार और जिला प्रसासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. वहीं, पुलिस के जवानों की ओर से लोगों की सुरक्षा में लगातार अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं.

मास्क और सैनेटाइजर का वितरण
भोजपुर में एक युवा समूह ने कोरोना वारियर्स के बीच मास्क और सैनेटाइजर का वितरण किया. भारत के महान गणितज्ञ स्व. वशिष्ठ नारायण सिंह की स्मृति में कोरोना वारियर्स पुलिस जवानों के बीच स्थानीय छात्रों और युवाओं ने मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन संतोष दूबे नीरज, संतोष सिंह, पप्पु ओझा, धर्मेंद्र सिंह, बब्ली, राजेश, सुमन, भुअर आदि युवाओं ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व० वशिष्ठ नारायण सिंह के छोटे भाई अयोध्या प्रसाद सिंह ने की.

युवकों का किया गया उत्साह वर्धन
कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित‌ भोजपुर के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने युवकों के इस कार्य की प्रशंसा की. साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम को गरीब मोहल्लों में संचालित करने के लिये उनका उत्साह वर्धन किया. जहां के लोग मास्क और सेनेटाइजर नहीं खरीद पाते उन्हे युवाओं की ओर से मास्क और सैनेटाइजर दिया जाता है. इस कार्य के लिये पुलिसकर्मियों को चुनने के लिये धन्यवाद देते हुये भोजपुर के पुलिस कप्तान ने युवाओं को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details