बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर पुलिस ने अंतर जिला वाहन लूटेरा गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने अंतर जिला वाहन लूटेरा गिरोह का खुलासा किया है. इस मौके पर जिले के एसपी ने बताया कि 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और लूटा हुए कार बरामद हुआ है.

अंतर जिला वाहन लूटेरा गिरोह
अंतर जिला वाहन लूटेरा गिरोह

By

Published : Feb 9, 2020, 11:28 PM IST

भोजपुर: जिला पुलिस ने अंतर जिला वाहन लूटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है. मौके पर एसपी सुशील कुमार ने कहा कि बदमाश कार को किराए पर लेकर चालक के साथ मारपीट कर लूट लेते थे. इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

'स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार'
एसपी सुशील कुमार ने कहा कि पिछले दिनों चरपोखरी थाना क्षेत्र इंग्लिशपुर गांव के ब्रह्मस्थान के पास चालक से मारपीट कर वाहन को लूट लिया गया था. इसके बाद कार चालक ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया.

सुशील कुमार, एसपी

'कट्टा के सहारे करते थे लूट'
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान औरंगाबाद जिला निवासी मुकेश कुमार, पिता दिनेश सिंह के रूप में हुई. मुकेश के निशानदेही पर दो अन्य अपराधी एजाज आलम और मो. जन्नत को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि सभी बदमाश देशी कट्टा के सहारे वाहन चालक से लूटपाट किया करते थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिले थे. मामले की पुष्टि होने के बाद एक पुलिस टीम बनाई गई. जिसमें अनुमंडल पुलिस अधिकारी पीरो अशोक कुमार आजाद, डीआईयू प्रशांत कुमार, संजय कुमार सिन्हा, चरपोखरी थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश, डीआईयू शिव कुमार साह, डीआईयू गोपाल कुमार राय, डीआईयू अविनाश कुमार, डीआईयू अमित कुमार को नियुक्त किया गया था.

जिसके बाद टीम ने गड़हनी मोड़ पास पहुंच कर बदमाशों का धेरव कर गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के सरगना मुकेश के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 3 मोबाईल और लूटे गए कार को बरमाद किया. पुलिस कप्तान ने बताया कि कार चालक की के सूझ-बुझ से पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में काफी सहयोग मिला है. उन्होंने कार चालक को पुरस्कृत करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details