भोजपुर: जिले में अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब थाने में ही थाना अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी. इस दौरान पुलिस ने राहगीरों पर भी जमकर लाठियां भांजी. जिसमें शम्भू चौरसिया सहित करीब आधे दर्जन बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष पर गोली चलाने का भी आरोप लगाया है. हालांकि थानाध्यक्ष ने इस आरोप को गलत बताया.
क्या है मामला?
मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. दरअसल घटना की शुरुआत बड़की सनदिया से शुरू हुई. दरअसल, वोट डालने में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष चन्दन कुमार पांडेय को मुफ्फसिल पुलिस गिरफ्तार कर मुफ्फसिल थाना ले आयी. शाम में जब बीजेपी कार्यकर्ता उसे छुड़ाने के लिए थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष, चन्दन के साथ मारपीट कर रहा था. जिसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इसी विरोध से आक्रोशित होकर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रविन्द्र राम ने कार्यकर्ताओं पर गोली चला दी. साथ ही उन कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया.