बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आराः धूमधाम से मनाया गया प्रकाश पर्व, देर रात तक होती रही आतिशबाजी - diwali in bhojpur

बच्चे परंपरा को निभाते हुये कुल्हिया या चुकिया में फरहि और मुढ़ी भर एक दूसरे के घरों में प्रसाद के रूप में बांट रहे थे. इलाके में ऐसी मान्यता है कि दिपावली के दिन मिट्टी के बर्तन में मुढ़ी, लावा और जौ भरकर रखने से घर सदा अनाजों से भरा रहता है.

आरा

By

Published : Oct 28, 2019, 6:53 AM IST

भोजपुरःजिले में रोशनी का पर्व दीपावली धूमधाम के साथ मनाया गया. दीपावली पर घरों और मंदिरों में भगवान श्री गणेश और धन की देवी मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. लोग लक्ष्मी-गणेश के पूजा के साथ अपने-अपने कूल देवी-देवता की भी पूजा किए.

भोजपुर की खास परंपरा
बच्चे परंपरा को निभाते हुये कुल्हिया या चुकिया में फरहि और मुढ़ी भर एक दूसरे के घरों में प्रसाद के रूप में बांट रहे थे. इलाके में ऐसी मान्यता है कि दिपावली के दिन मिट्टी के बर्तन में मुढ़ी, लावा और जौ भरकर रखने से घर सदा अनाजों से भरा रहता है.

पेश है वीडियो

देर रात तक होती रही आतिशबाजी
जिलावासी देर रात तक आतिशबाजी करते रहे. घरों, दुकानों और दफ्तरों में आकर्षक रंगीन लाइट्स जगमग कर रहे थे. वहीं लोगों ने मिट्टी के दिये भी जलाए. बच्चों, नौजवानों के साथ-साथ बुजबर्गों में भी इस खास त्योहार को लेकर खासा उत्साह था. लोग दोस्त और रिस्तेदारों को शुभकामनाएं दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details