बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वीर कुंवर सिंह वंशज हत्याकांड: जांच के लिए जगदीशपुर किला परिसर पहुंचे DIG क्षत्रनील सिंह - वीर कुवंर सिंह के वंशज बबलू सिंह

वीर कुंवर सिंह वंशज हत्याकांड मामले की जांच शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी क्षत्रनील सिंह (DIG Kshatranil Singh) कर रहे हैं. उन्होंने मृतक वीर कुंवर सिंह के वंशज बबलू सिंह की मां और जांच से जुड़े अधिकारियों से पूछताछ की है. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर....

वीर कुंवर सिंह वंसज हत्याकांड मामले की जांच
वीर कुंवर सिंह वंसज हत्याकांड मामले की जांच

By

Published : Jul 31, 2022, 12:55 PM IST

भोजपुर: वीर कुवंर सिंह के वंशज बबलू सिंह (Descendant Of Veer Kunwar Singh) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोप है कि उनकी मौत पुलिस के पिटाई से हुई है. ऐसे में सच को उजागर करने के लिए मामले की जांच चल रही है. जिसे शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी क्षत्रनील सिंह लीड कर रहे हैं. वे जगदीशपुर स्थित वीर कुंवर सिंह किला परिसर पहुंच थे और इस दौरान उन्होंने मृतक की मां पुष्पा सिंह से पूछताछ कर जानकारी हासिल की. इसके अलावा जांच से जुड़े अन्य अधिकारियों से भी रिपोर्ट तलब किया.

यह भी पढ़ें:'उसने कहा था अमित शाह का प्रोग्राम हो रहा है वो कुछ करेगा, उसे मरवा दो'

बारीकी से जांच कर रहे डीआईजी:इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ था. ऐसे में डीआईजी क्षत्रनील सिंह काफी बारीकी से जांच कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान डीआईजी के अलावा किला परिसर में जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी, डीएसपी श्याम किशोर रंजन सहित कई पदाधिकारी लोग भी मौजूद थे. डीआईजी ने जगदीशपुर थाना में दर्ज गवाहों सहित रेफरल अस्पताल के डाक्टर, सीआईटी जवान, अस्पताल गार्ड सहित कई लोगों से पूछताछ किया है. थानाध्यक्ष से भी जानकारी ली गई है. इस मामले में एक दर्जन लोगों को नोटिस भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:वीर कुंवर सिंह के वशंज की हत्या मामला: प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने पर रोहित को मिली सजा-चिराग पासवान

डीआईजी ने थाने का किया निरीक्षण:अपने दौरे के दौरान डीआईजी जगदीशपुर थाना (DIG Inspected Jagdishpur Police Station) का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी लंबित पड़े मुकदमो का शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश के साथ, वारंटी बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी, ओडी, गश्ती, हाजत, मालखाना, स्टेशन डायरी, गुंडा पंजी सहित कई फाईलों को भी खंगाला और इस संबंध मे कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. इस दौरान जिला पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details