आरा: बिहार के नए पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे शुक्रवार को आरा पहुंचे. यहां उन्होंने एसपी ऑफिस कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
पुलिस के डर से भागेंगे अपराधी
बैठक के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमारे पुलिस के जवान और अधिकारी काफी काबिल है और हमें उन पर पूरा भरोसा है. बिहार में अब अपराधी पुलिस की डर से गते हुए नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि अपराधी ये बिल्कुल भी न सोंचे की पुलिस पर फायरिंग कर वो भाग निकलेंगे. अगर वो पुलिस पर गोली चलाएंगे तो उनपर भी बराबर फायरिंग होगी.
अधिकारियों को दिया निर्देश
इस दौरान डीजीपी ने जिले के एसपी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिले के सभी चौकीदार के साथ क्राइम मीटिंग करें. ताकि छोटा सा छोटा विभाग भी पुलिस तक पहुंच सके और उनपर त्वरित कार्रवाई हो सके.
आरोपी पुलिस पर भी होगी कार्रवाई
बिहार पुलिस महानिदेशक ने शराबबंदी पर कहा कि समाज में वैमनष्यता चलाती है. इस पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए. अगर इसमें कोई भी पुलिस अधिकारी संलिप्त नजर आएगा तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डीजीपी ने किया जनता से अपील
इसके बाद डीजीपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी भी तरह के आपराधिक मामले की शिकायत करनी है को वो उसे बंद लिफाफे में पत्र के माध्यम से पुलिस को भेजे. पुलिस उस पर जरूर कार्रवाई करेगी.
महिलाओं को मिलेगी पूरी सुरक्षा
वहीं, महिलाओं की सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि समाज में कुछ राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हैं, जिनके कारण ऐसी घटनाएं हो रही है. पुलिस उन पर भी पैनी नजर बनाई हुई है और उनको सजा देने में पीछे नहीं हटेगी.