आराःभोजपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा(Chhath Puja 2021) उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. हजारों की संख्या में छठ वर्तियों ने विभिन्न घाटों और तलाबों पर हर्षोल्लास के साथ छठ महापर्व मनाया. इस दौरान लाखों की संख्या में छठ व्रतियों (Chhath Vratis) ने बुधवार को संध्या में डूबते सूर्य और गुरुवार की सुबह उगते सूर्य की अराधना की. काफी संख्या में लोगों ने अपने घरों पर ही भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021:छठ में चढ़ने वाले इन प्रसादों का है खास महत्व, मईया होती हैं प्रसन्न
कोइलवर की सोन नदी के घाटों पर हजारों की संख्या में लोगों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. जहां एनडीआरएफ के अलावे जिला प्रशासन और बिहार पुलिस के जवानों को लगाया गया था. अहले सुबह से ही हजारों की संख्या में आये छठव्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सोन नदी में भगवान भास्कर का इंतजार करते दिखे. जहां स्थानीय पूजा समितियों द्वारा छठ व्रतियों के लिए कच्चा दूध और चाय का इंतजाम किया गया था.