भोजपुर(कोइलवर):केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ गुरुवार को ट्रेड यूनियनों की देशभर में हड़ताल है. भोजपुर में भी इसका असर दिख रहा है. यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ राजद गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार सुबह कोइलवर-आरा मुख्य सड़क मार्ग के गीधा में टायर और लकड़ी लगाकर सड़क को जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने घंटों यातायात बाधित कर केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन, समर्थन में RJD कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम - केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ गुरुवार को ट्रेड यूनियनों की ओर से देशभर में हड़ताल किया गया है. बिहार में भी इसका असर दिख रहा है. समर्थन में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कोइलवर-आरा मुख्य सड़क मार्ग पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
सड़क को जाम कर किया प्रदर्शन
गीधा में इस आंदोलन का नेतृत्व राजद के अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने किया. हलांकि, मौके पर पहुंचे कोइलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम को खत्म करवाया. कोइलवर के गीधा के पास आरा-पटना सड़क मार्ग को आंदोलनकारियों ने वाहनों को रोककर घंटों विरोध प्रदर्शन किया.
15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनकारी सुबह से ही सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. आंदोलनकारियों ने कहा कि वह सरकार से समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, अनिवार्य सेवा निवृत्ति आदेश रद्द करने, एनपीएस हटाने और फुटपाथी दुकानदारों को अस्थाई सरकारी दुकान की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि रोजगार की गारंटी मिले, महंगाई पर रोक लगे, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन में बदलाव किया जाए.