बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, अपराधियों ने 3 दोस्तों को मारी थी गोली - अनवर आलम

भोजपुर में हथियार बंद अपराधियों की ओर से बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे तीन दोस्तों को गोली मार दी गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

Demonstration after the murder of a young man
युवक की हत्या के बाद प्रदर्शन

By

Published : Sep 10, 2020, 3:54 PM IST

भोजपुर:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला भोजपुर का है. जहैं बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान अपराधियों की ओर से तीन दोस्तों को गोली मारने और हत्या करने की घटना सामने आई.

युवक की हत्या के बाद प्रदर्शन
जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सदर अस्पताल के दुर्गा मंदिर के पास बीच सड़क शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस से हत्या कांड में शामिल अपराधियों की तत्काल शिनाख्त कर गिरफ्तारी की मांग किया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और आरा सदर के आरजेडी विधायक अनवर आलम मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. इसके साथ ही अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.

3 दोस्तों को गोली मारी गई थी गोली
बता दें कि बुधवार के दिन जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया छलका के पास देर रात बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे तीन दोस्तों को गोली मार दी थी. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए थे. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details