बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में जेल में बंद कैदी की हर्ट अटैक से मौत, जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप - हर्ट अटैक से मौत

मृत कैदी के परिजन जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनके भाई मनोज सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें जेल प्रशासन से मौत की कोई भी सूचना नहीं दी गई थी.

bhojpur
अस्पताल

By

Published : Jan 13, 2020, 12:07 PM IST

भोजपुर: आरा जेल में बंद कैदी प्रमोद सिंह की सोमवार को मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में जेल प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया है.प्रमोद कोर्ट बम ब्लास्ट कांड सहित कई अन्य कांडों का आरोपी है. कैदी को जेल में हर्ट अटैक आया था, जिसके बाद आनन-फानन में जेल प्रशासन ने उन्हें सदर अस्पताल में लाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हर्ट अटैक से मौत
कैदी प्रमोद सिंह सहार थाना क्षेत्र के एकवारी का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. प्रमोद कई सालों से आरा के जेल में बंद था. जेल प्रशासन कैदी की तबीयत खराब होने के बाद अटैक से मौत की बात कह रही है.

जेल में बंद कैदी की मौत

जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
वहीं, इस मामले में मृत कैदी के परिजन जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनके भाई मनोज सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें जेल प्रशासन से मौत की कोई भी सूचना नहीं दी गई थी. भाई की मौत की सूचना उसे सोशल मीडिया से मिली, जिसके बाद वो अस्पताल पहुंचा.

यह भी पढ़ें-बांका : आम बगीचे में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details