भोजपुरः जिले में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. मामला सिकरहटा थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान दयाशंकर सिंह के रूप में हुई है. वे सिकरहटा थाने में ड्यूटी पर तैनात थे.
भोजपुरः ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत - होमगार्ड जवान की मौत
सोमवार की देर शाम दयाशंकर सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पिरो ले जाया गया. यहां इलाज शुरू करने के पहले ही जवान की मौत हो गई.
इलाज शुरू होने से पहले जवान की मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दयाशंकर सिंह पिछले कई सालों से सिकरहटा थाना में तैनात थे. सोमवार की देर शाम अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पिरो ले जाया गया. यहां इलाज शुरू करने के पहले ही जवान की मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक दयाशंकर सिंह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के शलेमपुर गांव निवासी थे. उनकी उम्र करीब 50 वर्ष थी. दयाशंकर सिंह के परिजनों को उनकी तबीयत खराब होने की सूचना सोमवार को शाम में मिल गई थी. दयाशंकर सिंह की मौत को बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.