बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अज्ञात अधजली महिला का शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस - भोजपुर में शव बरामद

भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के कुवरदह गांव के बगीचे से अधजली अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Dec 16, 2020, 4:27 PM IST

भोजपुर:जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बगीचे से पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, शव बुरी तरह जल जाने से महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

अज्ञात महिला का शव बरामद
जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कुवरदह गांव के बगीचे से अधजली अज्ञात महिला का शव पुलिस ने किया बरामद किया है. वहीं, गांव के बगीचे से शव मिलने की सूचना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह बगीचे में अधजली महिला का शव देखकर इसकी सूचना बिहिया थाने को दी. जिसके बाद बिहिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महिला की पहचान में जुटी पुलिस
भोजपुर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को अज्ञात शव की सूचना मिली. इसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिला का शव अधजला है, जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन मामले में आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details