भोजपुर:आरा (Ara) के नगर थाना इलाके के सपना सिनेमा मोड़ के पास आरा-पटना एनएच (Ara-Patna NH) पर शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. शव का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें:भोजपुर: मंदिर में फंदे से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
युवक के शव को देख कर मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए सिर और चेहरे को कुचल दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ ऐसा भी लग रहा है कि किसी भारी वाहन के चपेट में आने से उसकी ऐसी हालत हुई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो सके.
वहीं पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी युवक का शव काफी देर तक सड़क किनारे पड़ा रहा. युवक का शव क्षत-विक्षत होने के कारण कोई भी पुलिसकर्मी शव को हाथ नहीं लगाना चाह रहा था. हालांकि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:भोजपुर में बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में सरिया गोदकर मार डाला