भोजपुर: जिले के सोनघट्टा गांव के बधार से पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
भोजपुर: बधार से मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी - भोजपुर
कोइलवर थाना क्षेत्र में बधार से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
bhojpur
मृतक की पहचान सहार निवासी मोहम्मद तनवीर के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन कोइलवर पुलिस थाना पहुंचे. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.
'शराब पीने से हुई युवक की मौत'
परिजनों ने बताया कि युवक 2 वर्षों से घर से बाहर रहता था और मजदूरी करके अपनी रोजी-रोटी चलाता था. पुलिस की माने तो युवक की मौत ठंड से हुई है. हालांकि परिजनों कहना है कि शराब पीने के कारण युवक की मौत हुई है.