भोजपुर: जिले के संगरपुर गांव के समीप नदी के किनारे से दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद किया गया है. बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आरा-सलेमपुर पथ पर बुधवार को सनदियां डायवर्सन के समीप लोहे के पुल से टकरा जाने से बाइकसवार नदी में गिर गया था.
भोजपुर: दो दिनों बाद नदी किनारे से युवक का शव बरामद, मौत के कारणों का खुलासा नहीं - पोस्टमार्टम रिपोर्ट
दो दिनों बाद युवक का शव नदी के किनारे से बरामद किया गया. युवक के सिर पर चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
बुधवार से ही एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी थी. युवक की बाइक पुल के पास से बरामद की गई थी लेकिन युवक का कुछ पता नहीं लग सका. शुक्रवार को ग्रामीणों ने सांगरपुर नदी के किनारे शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
मौत के कारणों का खुलासा नहीं
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. जानकारी के अनुसार युवक के सिर पर चोट के निशान हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोट कैसे लगी. आशंका जताई जा रही है कि पुल की रेलिंग से टकराने के कारण सिर में गंभीर चोट आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.