भोजपुरःचरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई गांव के बधार स्थित मंदिर के पास पुलिस ने एकपेड़ से लटका हुआ शव बरामद किया. शव बहरी गांव निवासी 58 वर्षीय जवाहिर पाल का बताया जा रहा है.
मंदिर के पास पेड़ पर लटके शव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस वहां पहुंची इसके बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा गया. इसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई.
ये भी पढेंःदानापुर में सेना और ग्रामीणों के बीच नहीं थम रहा रास्ता विवाद, अब स्थाई निर्माण की तैयारी में आर्मी, जानें पूरा मामला
पोस्टमॉर्टम के लिए आरा भेजा गया शव
जांच में पता चला कि मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के बहरी गांव निवासी स्वर्गीय गोविंद भगत का 58 वर्षीय पुत्र जवाहिर पाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा भेज दिया है. मामले की छानबीन जारी है.