बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: कुएं से मिला अज्ञात युवती का शव, हत्या की आशंका - भोजपुर न्यूज

जिले में कुएं से एक युवती का शव बरामद किया गया है. मृत युवती के गले में रस्सी का फंदा लगा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

dead body of a girl found in well
कुएं से युवती का शव बरामद

By

Published : Jan 5, 2021, 5:55 PM IST

भोजपुर: जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौहर-बखोरापुर मुख्य मार्ग पर यात्री पड़ाव के पास पुराने कुएं से मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. इसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार युवती की कहीं और हत्या कर शव को रात के अंधेरे में कुएं में फेंक दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह करीब दस बजे की है. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम कुछ महिलाएं खेतों में काम कर अपने घर वापस जा रही थी. इस दौरान उन्होंने कुएं में रस्सी से कुछ बंधा हुआ देखा. इसके बाद उन्होंने बखोरापुर के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना चौकीदार को दी.

मृत युवती के गले में रस्सी का फंदा
बाद में, चौकीदार ने मंगलवार की सुबह आकर कुंए को देखा. इसके बाद घटना की सूचना बड़हरा थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बड़हरा थाना पुलिस पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार, मृतक युवती की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष की है. मृत युवती के गले में रस्सी से फंदा पाया गया है.

मौके पर पुलिस कर रही जांच

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पाकड़ तर यात्री शेड के पास गेहूं की खेत से पुलिस ने टूटी हुई कान की बाली, एक काले रंग का हवाई चप्पल और एक शॉल बरामद किया है. इसके अलावा मृत युवती के पास से पहचान की कोई वस्तु नहीं मिल पाई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि शव तकरीबन दो दिन पुराना है. मृत युवती का शरीर पानी रहने से फूल गया है. युवती के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details