भोजपुर:जिले के बड़हरा थाना इलाके के सेमरा बालू घाट के पास बधार से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंची बड़हरा पुलिस ने शव की शिनाख्त की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें- भोजपुर: लूट कर भाग रहे अपराधी की बाइक नीलगाय से टकराने से अपराधी घायल
मौके पर भारी संख्या में गांव के लोग जुटे थे, लेकिन कोई युवक की पहचान नहीं कर पा रहा था. पुलिस के मुताबिक चेहरे को ईंट-पत्थर से कूंचा गया ताकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सके. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा.
धारदार हथियार से चेहरे पर किया वार
पुलिस कर्मियों ने बताया कि शव के पास से देसी शराब के कई पैकेट बरामद किए गए हैं. शव बरामदगी की जगह देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पहले वहां 3 से 4 लोगों ने एक साथ बैठकर शराब पिया. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि मृत युवक के चेहरे पर धारदार हथियार से वार किया गया है और चेहरे को जान बूझ कर क्षत-विक्षत कर दिया गया है.