बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: 5 दिनों से लापता युवक का कुएं से शव बरामद, हत्या की आशंका - Dead body of a youth recovered from a well in bhojpur

कुएं से युवक का शव बरामद होने की खबर सामने आयी है. परिजनों ने बताया कि घर से 5 दिनों से युवक लापता था. शक के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

bhojpur
कुंवा से युवक का शव बरामद

By

Published : Jan 20, 2021, 1:46 PM IST

भोजपुर: सिकरहट्टा थाना क्षेत्र में कुंआ से युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. 25 वर्षीय युवक पिछले 5 दिनों से घर से लापता था. बताया जा रहा है कि चांदी थाना क्षेत्र के विकाश कुमार रॉय का शव गांव के ही कुएं से बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें...खगड़िया: तालाब से महिला का शव बरामद, कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या

कुएं से बरामद हुआ युवक का शव
परिजनों ने बताया कि घर से 5 दिनों से युवक लापता था. जिसकी खोजबीन परिवार के सदस्यों के द्वारा की जा रही थी. तब ही गांव के किसी व्यक्ति ने कुएं में एक युवक का शव देखा. जिसके बाद चांदी थाना पुलिस को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें...सीतामढ़ी में अपहृत बच्चे का शव बरामद, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना स्थल पर पहुंच कर सिकरहट्टा पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाल कर आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराया. परिजनों ने घटना के बारे में बताया कि युवक 14 जनवरी को पास के ही डुमरिया गांव में एक व्यक्ति से दिए हुए पैसे मांगने गया था. उसी दौरान वहां उसकी नोंक-झोंक भी हुई थी और उनलोगों पर ही शक है कि युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया है.

शक के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार
वहीं, सूत्रों की माने तो युवक शराबी था और शराब के नशे में कुआं में गिर गया और इसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और शक के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details