बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: हरिहरपुर में खेत से युवक का शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या की आशंका - भोजपुर में युवक की हत्या

भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान हरिहरपुर निवासी 22 वर्षीय सुजीत यादव के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : May 26, 2021, 3:05 PM IST

भोजपुर: शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित हरिहरपुर में 22 वर्षीय युवक का शवमिलने से सनसनी फैल गई. शव को देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना शाहपुर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हरिहरपुर निवासी 22 वर्षीय सुजीत यादव के रूप में की. जानकारी के मुताबिक मृतक सुजीत यादव शाहपुर में ऑटो चलाता था.

ये भी पढे़ं :कैमूरः आपसी विवाद में सनकी पति ने झाडू से कर दी पत्नी की हत्या

कैसे हुई घटना ?
बताया जा रहा है कि सुजीत यादव ऑटो चलाकर रोजाना की तरह रात में वापस अपने घर लौटा था. सोने जाने से पहले युवक को किसी का फोन आया उसके बाद युवक फोन पर बात करते हुए गांव के खेत की तरफ चला गया. लेकिन तब तक परिवार के लोग सो चुके थे. इसलिए रात में किसी को पता नहीं चला. आज सुबह उसके घरवालों को उसका शव गांव के खेत में होने की खबर मिली.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस हत्या की वजह की छानबीन में जुटी है. युवक की मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details