भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में कुछ दिन पहले पीरो थाना परिसर में पुलिस की हिरासत में एक महिला की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और मामले में भोजपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी है. एक व्यक्ति का शव खेत से बरामद (Dead Body Recovered From Farm)किया गया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है. हालांकि पुलिस इनकार कर रही है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर में भी दिखने लगा है वायरल फीवर का प्रकोप, सदर अस्पताल में लगातार आ रहे हैं बुखार से पीड़ित बच्चे
घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव की है. जहां सोमवार की देर शाम सुढ़नी गांव निवासी आन्नंद चौधरी का 29 वर्षीय पुत्र पवन चौधरी का शव संदेहास्पद परिस्थितियों (Suspicious Death) में गांव के समीप खेत से बरामद हुआ. शव मिलने के बाद मृतक के परिजन व आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है.
मृतक पवन चौधरी किसान था. सोमवार की सुबह करीब 8 बजे अपने गांव के ही दो दोस्तों विनोद एवं नेउर के साथ बाइक से उदवंतनगर बाजार खाद लेने के लिए गया था. उसी समय सुढ़नी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रहे उदवंतनगर थाने की पुलिस को देखकर उसके दोस्त विनोद एवं नेउर बाइक से उतर कर भाग गए. पुलिस पवन को गाड़ी सहित थाने ले आई. उदवंतनगर थाना में तैनात पुलिस अधिकारियों की मानें तो पुलिस ने जब पवन से गाड़ी के कागज मांगे तो वह नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने उसे कहा कि घर जाओ और कागज लेकर आओ.
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रखंड प्रमुख के घर से हथियारों का जखीरा बरामद, फर्जी हस्ताक्षर कर बनाता था लाइसेंस
वह घर कागज लाने के लिए चला गया. इसी बीच वो कहां गया, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है. इसके बाद उसका शव संदेहास्पद स्थिति में कसाप गांव के बाधर से बरामद हुआ. युवक की एक आंख पर जख्म के निशान थे. इस मामले में मृतक की पत्नी सोमा देवी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस के ब्यान को गलत बताया. पत्नी का कहना है कि गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद वह थाने गयी थी लेकिन उसे पति से मिलने नहीं दिया गया. उल्टे 5 हजार रुपये मांगे गये और कहा गया कि शाम तक छोड़ दिया जायेगा.
इसके बाद पत्नी घर चली आयी. शाम 4 बजे के करीब लोगों ने बताया कि पवन का शव कसाप गांव में संदेहास्पद स्थिति में पड़ा हुआ है. पत्नी सोमा देवी और उसके परिवार वालो का आरोप है कि पुलिस ने साजिश के तहत उसके पति की हत्या करवा दी है और शव को खेत में फेक दिया.
ये भी पढ़ें:ग्राउंड रिपोर्ट: मुखिया से जनता मांग रही काम का हिसाब, बुजुर्ग ने लाठी से खोली विकास की पोल
मृतक के पिता आनंद चौधरी ने कहा कि उनके बेटे की हत्या हुई है. उन्होंने वरीय अधिकारियों से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही कहा कि उदवंतनगर थाने के सीसीटीवी की भी जांच हो. इस हत्या में उदवंतनगर थाना की पुलिस शामिल है. हालांकि ये मामला पूरी तरह से संदेहास्पद बना हुआ है.
जब इस मामले में भोजपुर एसपी विनय तिवारी (Bhojpur SP Vinay Tiwari) ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक की मौत आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रही है. परिजनों के आरोप गलत और बेबुनियाद हैं. युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया ही नहीं था. युवक की गाड़ी को जब्त कर उसे कागज लेने के लिए भेज दिया गया था. एसपी ने बताया की मामले की जांच की जिम्मेदारी सदर एसडीपीओ को दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से ये मामला स्पष्ट हो पायेगा.
ये भी पढ़ें: आरा सदर अस्पताल में 'बोरे' पर सिस्टम! तेजस्वी बोले- यही है नीतीश के 16 वर्षों का भाजपाई विकास