बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: गड्ढे से मिला एक व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - भोजपुर में गड्ढे से मिला एक व्यक्ति का शव

भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे के गड्ढे पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मानसिक रोग से ग्रसित था.

Bhojpur
गड्ढे से मिला एक व्यक्ति का शव

By

Published : Jan 10, 2021, 10:06 PM IST

भोजपुर(बड़हरा): जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे के गड्ढे से रविवार को एक व्यक्ति का शव मिला है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कृष्णागढ़ थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया.

गड्ढे से मिला एक व्यक्ति का शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि व्यक्ति थाना क्षेत्र के गुंडी गांव के घिनहू के डेरा निवासी स्वर्गीय नौबत यादव का पुत्र कुशन यादव था. लोगों ने बताया कि कुशन यादव मानसिक रोग से ग्रसित था. जिसका इलाज मानसिक आरोग्यशाला कोईलवर में चल रहा था. पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है.

परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार मृतक कुशन यादव के तीन पुत्र और चार पुत्रियां है. एक पुत्री की शादी हो गई है. जबकि, तीन पुत्र इंदल कुमार, रुदल कुमार व नीतीश कुमार हैं. वहीं, इस घटना से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details