भोजपुर: बिहार में शराबबंदी(Liquor Ban In Bihar) के बावजूद ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने शिक्षा के मंदिर को भी बदनाम कर दिया. दरअसल, बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकाम टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में लोग खुलेआम दारू पार्टी कर रहे थे. ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि ये कैसी शराबबंदी है, जहां दारू पार्टी खुलेआम सार्वजनिक जगह पर हो रही है. फिलहाल अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब पार्टी का वीडियो कब का है.
ये भी पढ़ें-बोले उपेन्द्र कुशवाहा- बिहार में शराबबंदी असफल, सिर्फ सरकार के कह देने से नहीं मिलेगी कामयाबी'
वीडियो में क्या है: वीडियो में दिख रहा है कि चार लोग स्कूल के परिसर में बैठकर ब्रांडेड शराब की शीशी में से प्लास्टिक के गिलास में शराब सर्व कर रहे हैं. ये चारों इस जगह पर बैठकर दारू पार्टी कर रहे हैं. वहीं किसी ने इन चारों का वीडियो बना लिया. जो कि अब वायरल हो रहा है. सरकारी स्कूल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इधर स्कूल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के मामले में जब बड़हरा थाना प्रभारी जयंत प्रकाश से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वो कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया. उन्होंने फोन पर इस संबंध में जानकारी दी.