भोजपुरःनवरात्रि का समय आते ही भारतवर्ष में डांडिया की धूम मच जाती है. महानगरों और बड़े शहरों में डांडिया का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है. जिसमें नामचीन कलाकारों को गेस्ट के रूप में बुलाया जाता है. लेकिन छोटे कस्बों और शहरों में ऐसे डांडिया का आनंद लेने के लिए लोग तरसते रहते हैं. वहीं इस माहौल को तैयार करने के लिए अम्बा एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सभी लोग रहे शामिल
एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिले भर की तमाम महिलाएं और युवतियों समेत बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए. सभी ने एकसाथ मिलकर डांडिया का आनंद लिया. आयोजन में भारी भीड़ उमड़ी थी. लोगों के मनोरंजन के लिए यहां खास तैयारियां की गई थी.
डांडिया कार्यक्रम में झूमे लोग महिलाओं को भी मिला उत्सव मनाने का मौका
वहीं, कवि निलय उपाध्याय ने कहा कि डांडिया का उदगम गुजरात का है और यह प्रेम के अभिव्यक्ति की एक कला है. भोजपुरवासी जब किसी के कल्चर को अपनाते हैं तो हमेशा के लिए अपना बना लेते हैं. उन्होंने आयोजकों को ऐसे शानदार कार्यक्रम के लिए बहुत बधाई दी. वहीं मेयर रूबी तिवारी ने भी कहा कि नवरात्रि के समय ऐसे आयोजन से घर की महिलाओं को भी उत्सव मनाने का मौका मिलेगा. आयोजनकर्ता ओ पी पांडेय और अपूर्वा ने बताया कि इस डांडिया में शामिल होने के लिए लोग मुम्बई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, नासिक और मसूरी से आये.
डांडिया की धुन पर थिरके लोग